Noida News: जिम्स में व्हाइट कोट सेरेमनी
ग्रेटर नोएडा। कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में सोमवार को एमबीबीएस के नए बैच का व्हाइट कोट सेरेमनी और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। एकेडमिक ब्लाक के संजीवनी हाल में आयोजित हुए समारोह में अलीगढ़ स्थित एमयू जेएनएमसी के प्रिंसिपल प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी ने छात्रों को अभ्यास में विश्वास, करुणा और नैतिक अखंडता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने रोगी देखभाल के मूल्यों और चिकित्सा पेशे से जुड़ी जिम्मेदारी पर जोर दिया। जिम्स डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता ने मेडिकल एजुकेशन में बेहतरीन काम को बढ़ावा देने पर जोर दिया। एकेडमिक्स की डीन डॉ. रंभा पाठक, डॉ अपराजिता पंवार, डॉ अनिरुद्ध सक्सेना,डॉ. सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
#WhiteCoatCeremonyAtGIMS #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:29 IST
Noida News: जिम्स में व्हाइट कोट सेरेमनी #WhiteCoatCeremonyAtGIMS #VaranasiLiveNews
