झांसी: यह यूनिवर्सिटी दे रही पचास करोड़ की स्कॉलरशिप, प्रक्रिया के बारे में बताते डॉ. अजय यादव
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अजय यादव ने बताया कि हम बच्चों को सीयूसीटी के माध्यम से 26-27 एकेडमी के लिए पचास करोड़ की स्कॉलर प्रोवाइड कर रहे हैं। इसके लिए एक टेस्ट होगा। यह टेस्ट छात्र सुविधानुसार सेलेस्ट कर सकता है। इसमें जो भी स्कोर आएगा। उसके स्लैब के हिसाब से 15 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक स्कॉलर दी जाएगी। पोर्टल पर सारी चीजें स्पष्ट है। चंडीगढ़ यूनीवर्सिटी टॉप विश्वविद्यालयों में से हैं। वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं। एआई से संबंधित टीचिंग कटेंट के साथ हम लोग बच्चों को पढ़ाएंगे। आने वाला समय एआई का ही है। यह जानकारी उन्होंने झांसी पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
झांसी: यह यूनिवर्सिटी दे रही पचास करोड़ की स्कॉलरशिप, प्रक्रिया के बारे में बताते डॉ. अजय यादव #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 16:19 IST
झांसी: यह यूनिवर्सिटी दे रही पचास करोड़ की स्कॉलरशिप, प्रक्रिया के बारे में बताते डॉ. अजय यादव #VaranasiLiveNews
