Una News: रोजगार कार्यालय में आयोजित साक्षात्कार में उमड़ी युवाओं की भीड़
151 पदों के लिए 525 ने दिया साक्षात्कार दोपहर दो बजे के बजाय शाम पांच बजे तक चले साक्षात्कारसंवाद न्यूज एजेंसी ऊना। जिला रोजगार कार्यालय में वीरवार को आयोजित साक्षात्कार में युवाओं की भीड़ उमड़ी। शुरू में यह साक्षात्कार दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाला था, लेकिन युवाओं की अधिक संख्या के कारण इसे शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया गया। सुबह से ही रोजगार कार्यालय के बाहर युवाओं की लंबी कतारें लग गई थीं। 151 पदों के लिए आयोजित इस साक्षात्कार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 525 युवाओं ने भाग लिया। यह साक्षात्कार एक निजी अस्पताल में भरे जाने वाले विभिन्न पदों के लिए आयोजित किया गया था। युवाओं ने साक्षात्कार से पहले अपना पंजीकरण कराया और उसके बाद एक-एक कर विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू दिया। सुबह घने कोहरे के बावजूद युवाओं ने समय पर कार्यालय पहुंचकर उत्साहपूर्वक साक्षात्कार में भाग लिया। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार के लिए भारी भीड़ देखने को मिली और परिणाम जल्द ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा घोषित कर दिए जाएंगे।
#CrowdsOfYoungPeopleGatheredForInterviewsHeldAtTheEmploymentOffice. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 16:26 IST
Una News: रोजगार कार्यालय में आयोजित साक्षात्कार में उमड़ी युवाओं की भीड़ #CrowdsOfYoungPeopleGatheredForInterviewsHeldAtTheEmploymentOffice. #VaranasiLiveNews
