स्वस्थ शरीर के लिए खेल जरूरी : दलेल सिंह

- जीबीयू में तीन दिवसीय अंतर रीजनल स्पोर्ट्स मीट के वॉलीबॉल स्पर्धा का आगाजसंवाद न्यूज एजेंसीग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के दर्शकों को बृहस्पतिवार से वॉलीबॉल स्पर्धा में मुकाबले देखने को मिला। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) की ओर से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में आयोजित हुई अंतर रीजनल स्पोर्ट्स मीट के वॉलीबॉल स्पर्धा में पहले दिन चार मुकाबले खेले गए। इसमें छह रीजनल की टीमें मुकाबला कर रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दलेल सिंह और मुख्य अतिथि गेल के निदेशक (वित्त) राकेश कुमार जैन ने किया। इस मौके पर दलेल सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल अति आवश्यक होता हैं। हर व्यक्ति को प्रतिदिन कोई भी खेल खेलना चाहिए। इससे मानसिक व शारीरिक विकास होता है। वहीं निदेशक (परियोजना) दीपक गुप्ता, निदेशक (मानव संसाधन) आयुष गुप्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी रजनेश सिंह ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं पहले मुकाबले में एनसीआर ने सेंट्रल रीजन को 25-13, 25-18 से हराया। दूसरे मैच में नॉर्दन ने वेस्टर्न को 25-06, 25-09 अंक से पराजित किया। तीसरे मैच में सेंट्रल रीजन ने साउथर्न को 17-25, 25-15, 25-23 अक से मात दी। जबकि चौथे मैच में नॉर्दन को ईस्टर्न पर 25-14, 25-15 अंक से जीत मिली। प्रतियोगिता के लिए छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया हैं। टॉप चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

#SportsAreEssentialForAHealthyBody:DalelSingh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 16:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




स्वस्थ शरीर के लिए खेल जरूरी : दलेल सिंह #SportsAreEssentialForAHealthyBody:DalelSingh #VaranasiLiveNews