ककवन में सत्संग जा रही दो महिलाओं के बाले नोचकर भागे लुटेरे

ककवन के कोठीपुरवा गांव में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे घर से सत्संग जा रही दो महिलाओं को रोककर दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके कानों के बाले नोच लिए, जबकि तक महिलाएं चीखती चिल्लाती तब तक दोनों बाइक सवार लुटेरे ककवन की ओर भाग गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, पुलिस सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की खोजबीन में जुटी है। गुरुवार सुबह करीब 11 कोठीपुरवा गांव निवासी बुजुर्ग चंद्रिका देवी और नन्हीं देवी ककवन कसबे में होने वाले सत्संग में शामिल होने के लिए साथ-साथ बातें करती हुई जा रहीं थी। तभी गांव के समीप बंबे की पटरी पर एकाएक तेज रफतार बाइक से आए दो युवकों ने ककवन जाने का रास्ता पूछा, हाथों से रास्ता दोनों महिलाएं बता ही रहीं थी तभी बाइक में पीछे बैठे बदमाश ने उतरकर दोनों महिलाओं के बाले नोच लिए और तेज रफतार में ककवन की ओर भाग गए। चीखने-चिल्लाने पर जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश मौके से भाग गए। थानाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने बताया कि घटना की सूचना के तत्काल बाद पिकेट पुलिस व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की तलाश शुरू की गई है, लूट और टप्पेबाजी दोनों एंगल पर जांच की जा रही है, अभी पुलिस को लिखित जानकारी नहीं मिली है।

ककवन में सत्संग जा रही दो महिलाओं के बाले नोचकर भागे लुटेरे #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 16:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ककवन में सत्संग जा रही दो महिलाओं के बाले नोचकर भागे लुटेरे #VaranasiLiveNews