शिवलिंग स्थापना पर निकली कलश यात्रा, श्रद्धालुओं ने लगाया जयकारा; VIDEO

चिरैयाकोट क्षेत्र के सिरसा गांव में प्राचीन शिवमंदिर में शिवलिंग स्थापना और जीर्णोद्धार कार्य को लेकर बृहस्पतिवार को कलश यात्रा निकली। जिसमें रास्ते भर श्रद्धालुओं ने जयकारो लगाया। कलश यात्रा में केसरिया रंग का वस्त्र धारण कर कन्याएं और महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगलगीत गाते हुए मौजूद रहीं। कलश यात्रा प्राचीन शिवमंदिर से चलकर सभी ग्राम देवताओं का दर्शन करते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। जिसके बाद आजमगढ़- गाजीपुर मार्ग के किनारे स्थित काली माता मंदिर के पोखरे पर पंहुची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पोखरे से श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने रास्ते भर भोले नाथ की जय, माता रानी की जय, हर हर महादेव आदि जयकारा लगाया जिससे पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से कलश में जल भरने के बाद यह कलश यात्रा प्राचीन शिवमंदिर पंहुची। जहां पर विधिविधान व वैदिकमंत्रोचार के साथ शिवलिंग स्थापना की गई। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी संत सरण सिंह ने कहा कि मनुष्य के सत्यकर्म से ही परमात्मा की प्राप्ति होती है। परमात्मा व देवी सभी मनुष्यों के बीच में हैं। ज्ञान रुपी चक्षु से ही उसका दर्शन हो सकता है। ज्ञान से ही आत्मा परमात्मा और देवी से मुलाकात हो सकती है ।कलश यात्रा में मुख्य रुप से बेचन सिंह, बेचू सिंह, पूर्व प्रधान ओमाकार सिंह, कामेश्वर सिंह, अखिलेश सिंह, मिथिलेश सिंह, बबलू यादव, रामकृति सिंह, शिवसरन सिंह, राम सकल सिंह उपस्थित रहे।

शिवलिंग स्थापना पर निकली कलश यात्रा, श्रद्धालुओं ने लगाया जयकारा; VIDEO #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


शिवलिंग स्थापना पर निकली कलश यात्रा, श्रद्धालुओं ने लगाया जयकारा; VIDEO #VaranasiLiveNews