अली बिल्डिंग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बने अजय, विपिन महामंत्री मनोनीत; VIDEO
नगर क्षेत्र की सुपर मार्केट अली बिल्डिंग के व्यापार मंडल के नई कार्यकारिणी का गठन बृहस्पतिवार को किया गया। नवीन पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के साथ ही अली बिल्डिंग में व्यापारिक एकता और संगठन को एक नई दिशा मिली है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। लगभग एक दशक से अली बिल्डिंग में न तो कोई पदाधिकारी था और न ही कोई सक्रिय व्यापारिक संगठन। ऐसे में व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अली बिल्डिंग व्यापार मंडल का गठन किया गया, जो एक स्वतंत्र व्यापारिक संगठन है और केवल अली बिल्डिंग के व्यापारियों के विकास, सुरक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेगा। गत सप्ताह इस संगठन का गठन किया गया। सर्वसम्मति से अजय शर्मा को अध्यक्ष, विपिन चौरसिया को महामंत्री बनाया गया। मनोज यादव को संगठन मंत्री, अब्दुल वासिद खान को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वरुण वर्मा को मीडिया प्रभारी और सीमा जायसवाल सह मंत्री नियुक्त किया गया। वेद नारायण मिश्रा, शिवजी राय, डॉ. दिनेश सिंह, दीनानाथ शर्मा, रमा शंकर चौहान को मुख्य संरक्षक मंडल में शामिल किया गया। इस मौके पर नगरपालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि अली बिल्डिंग के विकास को नई दिशा देने के लिए हर तरीके से तैयार हैं। अली बिल्डिंग के प्रोपराइटर अगर जगह देते हैं तो वह नगर पालिका की तरफ से शौचालय निर्माण का कार्य करवाएंगे और उसके स्वच्छता और व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका की रहेगी। उन्होंने अली बिल्डिंग के हर गली में समुचित प्रकाश की व्यवस्था करवाने के लिए नगर पालिका की तरफ से लाइट लगवाया जाएगा।
अली बिल्डिंग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बने अजय, विपिन महामंत्री मनोनीत; VIDEO #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 18:15 IST
अली बिल्डिंग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बने अजय, विपिन महामंत्री मनोनीत; VIDEO #VaranasiLiveNews
