Haryana Weather: नए साल पर कड़ाके की सर्दी के लिए रहें तैयार, कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट

हरियाणा में ठंड का सितम जारी है। धुंध के साथ कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। एक जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सिरसा, फतेहाबाद व भिवानी में पाला पड़ सकता है। राज्य में सबसे ठंडा गुरुग्राम रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया, शनिवार को भी कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। इससे अंबाला, सोनीपत, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत व जींद के कुछ हिस्सों में दृश्यता शून्य से 100 मीटर दर्ज की गई। हालांकि दस बजे के बाद कई इलाकों में धूप भी निकली। मौसम विभाग का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से 28 दिसंबर को कुछ इलाकों में तापमान बढ़ेगा। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर को सक्रिय होगा, इससे पहाड़ों में बर्फबारी होगी। जिसकी वजह से एक व दो जनवरी को कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। कुल मिलाकर नए साल पर कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहिए। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन घना कोहरा व शीतलहर भी चल सकती है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतनी होगी। शनिवार को दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

#CityStates #Haryana #Chandigarh #Chandigarh-haryana #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 08:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Weather: नए साल पर कड़ाके की सर्दी के लिए रहें तैयार, कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट #CityStates #Haryana #Chandigarh #Chandigarh-haryana #VaranasiLiveNews