Mahendragarh-Narnaul News: दूबलधन गांव में एक माह तक चलेगा सूर्य नमस्कार अभियान

झज्जर। गांव दूबलधन स्थित व्यायामशाला में सोमवार को सूर्य नमस्कार अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 12 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा। योगाचार्य गीता कादयान ने बताया कि नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ती है। यह श्वसन तंत्र को मजबूत बनाने में सहायक है। कार्यक्रम का आयोजन जिला योग कोऑर्डिनेटर डॉ. पवन कुमार के नेतृत्व में किया गया। डॉ. पवन कुमार ने बताया कि जिले भर में इस प्रकार के योग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को योग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं ताकि एक स्वस्थ और सकारात्मक समाज का निर्माण हो सके। संवाद

#News #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Mahendragarh-Narnaul News: दूबलधन गांव में एक माह तक चलेगा सूर्य नमस्कार अभियान #News #VaranasiLiveNews