Meerut News: विशेष और अनम ने किया ट्रॉफी पर कब्जा

डीएमजी इंटर कॉलेज में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का समापनसंवाद न्यूज एजेंसी मोदीपुरम। रुड़की रोड स्थित डीएमजी इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की स्मृति में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. एसपी देशवाल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष जगपाल सिंह, प्रबंधक अनंगपाल सिंह रहे। प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सीनियर बालक वर्ग में छात्र विशेष ने दो स्वर्ण, एक रजत पदक जीते। जूनियर बालक वर्ग में हिमांशु ने दो स्वर्ण, एक रजत पदक, सब जूनियर बालक वर्ग में अरुण कुमार ने दो स्वर्ण, एक रजत पदक जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। सीनियर बालिका वर्ग में अनम ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। जूनियर बालिका वर्ग में अक्षरा ने तीन स्वर्ण पदक, सब जूनियर बालिका वर्ग में वंशिका ने तीन स्वर्ण पदक जीते। चारों सदन में महात्मा गांधी सदन के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। महात्मा गांधी सदन के प्रभारी राहुल कुमार, मनोज कुमार, राशी ने सदन की चैंपियनशिप जीती। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन अमित चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान किरणपाल सिंह, डॉ. ललित कुमार, डॉ. देवपाल सिंह, श्रवण कुमार, विक्रम सिंह पुंडीर, डॉ. कृष्ण कुमार, मुनीष कुमार, वसीम खान, डॉ. निधि जैन आदि मौजूद रहे।

#SpecialAndAnamCapturedTheTrophy #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: विशेष और अनम ने किया ट्रॉफी पर कब्जा #SpecialAndAnamCapturedTheTrophy #VaranasiLiveNews