Meerut News: लालकुर्ती में हुआ राम नाम का कीर्तन
मेरठ। गुरु गोरखनाथ के शिष्य संत रतननाथ के दिल्ली झंडावालान स्थित स्थान पर भोजनशाला और वाटिका का तोड़फोड़ का विरोध किया गया। लालकुर्ती के हरश्रीनाथ मंदिर में सुबह राम नाम का कीर्तन किया गया। सेवादार प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि रतनानाथ के देश में 100 से अधिक स्थान हैं। करोड़ों लोगों की उनके प्रति आस्था है। उनके मंदिर में यह कार्यवाही सही नहीं है। इस दौरान गुरुद्वारा कलगिधर, रामा मंदिर और अन्य मंदिर समिति के लोग भी उनके समर्थन में पहुंचे। इस दौरान जगदीश सपरा, राधेश्याम अरोड़ा, टोनी अरोड़ा, गोपाल सपरा, रमन अरोड़ा आदि रहे। ब्यूरो
#Ram'sNameWasChantedInLalkurti. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 20:25 IST
Meerut News: लालकुर्ती में हुआ राम नाम का कीर्तन #Ram'sNameWasChantedInLalkurti. #VaranasiLiveNews
