Kangra News: अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, पांच जेसीबी, चार टिपर जब्त

डमटाल (कांगड़ा)। पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत डमटाल पुलिस थाना की टीम ने चक्की खड्ड में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम में अवैध खनन करने पर पांच जेसीबी मशीनें और चार टिपर जब्त किए हैं।अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर डमटाल पुलिस की टीम ने मंगलवार देर रात करीब 2:00 बजे चक्की खड्ड क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस को देखकर मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खनन में जुटी जेसीबी मशीनों और टिपरों को जब्त कर पुलिस थाना लाया गया।इस दौरान मौके पर अवैध खनन में जुटे झारखंड और ओडिशा के एक-एक, इंदौरा के चार और पठानकोट के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस की ओर से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, पांच जेसीबी, चार टिपर जब्त #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews