मजाक भी करता हूं तो वायरल हो जाता है : हरक सिंह

-हरक सिंह का स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना, बोले- चंदा लेने की आदत नहीं गईअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत इन दिनों अपने बयानों से खूब चर्चा में है। सोमवार को उन्होंने एकता विहार में चल रहे नर्सिंग एकता मंच के धरने में पहुंच कर स्वास्थ्य मंत्री पर जमकर निशाना साधा और कहा कि चंदा लेने की आदत मंत्री बनने के बाद भी नहीं गई। बेरोजगार नर्सिंग युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि धन सिंह मेरे सामने बच्चा था। जब मैं विश्वविद्यालय में प्रोफेसर था, उस समय धन सिंह बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। रोज मेरे पास चंदा लेने आ जाता था। एक बार मैंने चपरासी से कहा कि हर रोज चंदा मैं कहां से दूं। आज भी उनकी चंदा लेने की आदत नहीं गई। मंत्री बनने के बाद इतना घमंड हो गया कि पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे बेरोजगार नर्सिंग युवाओं के बीच नहीं पहुंचे। बातचीत से किसी भी समस्या का रास्ता निकल सकता है। उन्होंने सरकार से नर्सिंग अधिकारियों के खाली पदों पर वर्षवार भर्ती कराने की मांग की। साथ ही प्रदर्शन करने वाली छात्रा पर मारपीट करने वाले महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए।

#EvenIfIJoke #ItGoesViral:HarakSingh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मजाक भी करता हूं तो वायरल हो जाता है : हरक सिंह #EvenIfIJoke #ItGoesViral:HarakSingh #VaranasiLiveNews