Kangra News: ठंड बढ़ते ही बाजारों में सजे गर्म कपड़े

धर्मशाला। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जिला में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अब ठंड का मौसम दस्तक देने लगा है। लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। हालांकि दिन में तेज धूप के कारण गर्मी महसूस हो रही है, जबकि सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है। इस बदलते मौसम ने लोगों को कपड़ों के चयन को लेकर असमंजस में डाल दिया है।बुधवार को कांगड़ा में अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12.6 दर्ज किया गया। बढ़ती ठंड के साथ बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई है। दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने पिछले साल के स्टॉक के साथ-साथ अब नया माल मंगवाना शुरू कर दिया है। इस समय लोग हल्के गर्म कपड़े जैसे टॉप, सूट, जीपर, कोर्ट और ऊनी कमरी आदि खरीदना पसंद कर रहे हैं।महिलाओं के गर्म टॉप की कीमतें लगभग 300 रुपये से शुरू होकर 700-800 रुपये तक, जीपर 700 रुपये से और गर्म सूट 600 रुपये से उपलब्ध हैं। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों की मांग के अनुसार ही नया सामान लाया जाएगा। अभी सर्दियां शुरू हुई हैं। धीरे-धीरे गर्म कपड़ों का स्टॉक मंगवा रहे हैं। दिन में धूप और शाम को ठंड होने के कारण महिलाएं व युवतियां हल्के गर्म कपड़ों की मांग कर रही हैं। -सतीश कुमार, कपड़ा विक्रेता, कचहरीपिछले साल का स्टॉक निकालने के साथ अब नया सामान भी लाना शुरू कर दिया है। समय के साथ ट्रेंड बदलता रहता है, लेकिन अभी कोई स्पष्ट ट्रेंड नहीं दिख रहा। -वीरेंद्र कटोच, कपड़ा विक्रेता, कचहरीलोग इस समय हल्के गर्म टॉप, गर्म सूट, जीपर, कोर्ट और ऊन की कमरी जैसे कपड़े खरीदना पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों की मांग के अनुसार नया सामान मंगवाया जा रहा है। -उमेश गौतम, कपड़ा विक्रेता

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: ठंड बढ़ते ही बाजारों में सजे गर्म कपड़े #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews