Lucknow News: आलमबाग बस अड्डे पर बढ़ेगा लोड, चरमराएंगी व्यवस्थाएं
950 बसों का होता है संचालन, हैं सिर्फ 45 प्लेटफॉमे350 बसें चारबाग बस अड्डे की 15 से आलमबाग होंगी शिफ्टमाई सिटी रिपोटेरलखनऊ। आलमबाग टर्मिनल पर 950 बसों का संचालन 45 प्लेटफॉमों से होता है। इससे अव्यवस्थाएं बनी रहती हैं। सड़क तक बसें खड़ी होती हैं। ऐसे में 15 से जब चारबाग की 350 बसों की शिफ्टिंग आलमबाग टर्मिनल पर होगी तो व्यवस्थाएं और चरमरा जाएंगी। यात्रियों के लिए परेशानियां बढ़ जाएंगी। जाम की समस्या भी बढ़ेगी। परिवहन निगम के चारबाग बस अड्डे को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जा रहा है। करीब 55 करोड़ रुपये से मल्टीस्टोरी बस अड्डा बनाया जा रहा है, जहां यात्रियों को एसी वेटिंग रूम, लाउंज, फूडकोट सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। ऐसे में अधिकारियों ने 15 जनवरी से चारबाग से चलने वाली 350 बसों की शिफ्टिंग आलमबाग टर्मिनल पर करने का निर्णय लिया है। चूंकि आलमबाग टर्मिनल बसों के लोड व प्लेटफॉमों की संख्या कम होने की समस्या से पहले से ही जूझ रहा है। ऐसे में चारबाग की बसों के शिफ्ट होने पर दिक्कतों में वृद्धि होगी। इससे यात्री भी परेशान होंगे। अभी आलमबाग टर्मिनल से प्रयागराज, वाराणसी, दिल्ली, झांसी, आगरा, कानपुर सहित कई रूटों की 950 बसों का संचालन होता है। इसके लिए 45 प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। प्रत्येक दो मिनट में बस रवाना होती है। प्लेटफॉमों पर प्रतिमिनट औसतन 21 से 22 बसों का संचालन हो रहा है। इतना ही नहीं बस संचालन के लिए बनाई गई समयसारिणी को लेकर भी टकराव होता है। कई बसें एक ही समय पर एक ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाती हैं. जिससे बस चालक आपस में भिड जाते हैं।सड़कों पर बढ़ेंगी बसेंआलमवाग टर्मिनल पर वसों की आवाजाही अधिक है तथा प्लेटफॉमों की संख्या कम होने से दिक्कतें पैदा होती हैं। यह समस्या पंद्रह जनवरी के बाद और भी बढेगी। अभी बस अड्डे के दो सौ मीटर के दायरे में दर्जनभर बसे सडक पर खड़ी रहती हैं। जाम लगता है। 350 बसें और शिफ्ट होने से सड़क पर खड़ी होने वाली बसों की संख्या बट जाएगी।सूचना बोडे नहीं, यात्री परेशानआलमवाग वस टर्मिनल पर पयोप्त संख्या में सूचना वोडे नहीं हैं। न ही यात्रियों को जानकारी देने के लिए कर्मचारी हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वसों के संचालन के लिए नड़ समय सारिणी बनाई जा रही है। व्यवस्थाएं जल्द ही बेहतर हो जाएंगी।
#Bus #Alam #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:06 IST
Lucknow News: आलमबाग बस अड्डे पर बढ़ेगा लोड, चरमराएंगी व्यवस्थाएं #Bus #Alam #VaranasiLiveNews
