Ayodhya News: तारुन ब्लॉक के 97 गांवों में हैं सर्वाधिक डुप्लीकेट वोटर
अयोध्या। राज्य निर्वाचन आयोग की देखरेख में इस समय जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के विलोपन की प्रक्रिया चल रही है। इसे 20 फरवरी तक पूरा किया जाना है। तारुन ब्लॉक के 97 गांवों में सबसे ज्यादा 71,578 डुप्लीकेट मतदाता हैं। रुदौली विधानसभा क्षेत्र के मवई ब्लॉक में यह संख्या सबसे कम 36,955 है।जिले के सभी 11 ब्लॉकों में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का बीएलओ के माध्यम से नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारियों की ओर से भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची मिलने के बाद अब सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) यानी एसडीएम की ओर से विलोपन की कार्रवाई की जा रही है। किसी भी मतदाता का नाम नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में से किसी एक में ही दर्ज होगा। बीएलओ की ओर से सत्यापन के दौरान जो मतदाता अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक उपलब्ध नहीं कराएंगे, उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित किया जा सकता है। सभी एईआरओ यह भी सुनिश्चित करेंगे कि एसआईआर में अनुपस्थित, स्थानातंरित, डुप्लीकेट और मृतक घोषित किए गए मतदाताओं के नाम ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में दर्ज न हों। सहायक निर्वाचन अधिकारी सूर्यभान यादव ने बताया कि संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन और विलोपन की कार्रवाई 20 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी। ब्लॉक संभावित डुप्लीकेट मतदातामसौधा 38,924पूरा बाजार 40,036सोहावल 50,397मया बाजार 53,141बीकापुर 60,976तारुन 71,578हैरिंग्टनगंज 56,128अमानीगंज 54,830मिल्कीपुर 63,980रुदौली 68,023मवई 36,955
#97VillagesInTheTarunBlockHaveTheHighestNumberOfDuplicateVoters #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 18:13 IST
Ayodhya News: तारुन ब्लॉक के 97 गांवों में हैं सर्वाधिक डुप्लीकेट वोटर #97VillagesInTheTarunBlockHaveTheHighestNumberOfDuplicateVoters #VaranasiLiveNews
