Delhi NCR News: लिफ्ट टूटने से दो मजदूरों के मौत के मामले में फैक्टरी मालकिन गिरफ्तार

-समयपुर बादली इलाके में दो दिन पहले सामान ले जाने के दौरान लिफ्ट का केबल टूटने से गई थी जानअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।समयपुर बादली इलाके में लिफ्ट गिरने से दो मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने फैक्टरी मालकिन नेहा वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया था। फैक्टरी मालकिन से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 14 जनवरी की शाम करीब 5.20 बजे पुलिस को समयपुर बादली में एक फैक्टरी के लिफ्ट टूटकर गिरने और इसमें दो मजदूरों के घायल होने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि गली नंबर नौ के नेहा इंटरप्राइजेज नाम से क्रॉकरी बनाने वाली फैक्टरी में हादसा हुआ है। पता चला कि हादसे में घायल हरिओम और संजय मिश्रा को पास के अस्पताल में लेकर गए हैं। जहां पहुंचने पर दोनों के मृत घोषित किए जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। मौके पर छानबीन में पता चला कि काम करने के दौरान दोनों फैक्टरी की अलग-अलग मंजिलों पर सामान ऊपर-नीचे ले जाने वाली लिफ्ट में चढ़े। तभी लिफ्ट की केबल टूट गई और लिफ्ट नीचे गिर गई। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

#FactoryOwnerArrestedInCaseOfLiftBreakdownThatKilledTwoWorkers #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 18:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: लिफ्ट टूटने से दो मजदूरों के मौत के मामले में फैक्टरी मालकिन गिरफ्तार #FactoryOwnerArrestedInCaseOfLiftBreakdownThatKilledTwoWorkers #VaranasiLiveNews