Chandigarh News: गरीब युवक ने 100 रुपये के लिए नहर में लगाई छलांग, गोताखोरों की रात भर तलाश बेअसर
हलवारा। थाना दाखा क्षेत्र के गांव तलवंडी कलां निवासी 28 वर्षीय सरबजीत सिंह की तलाश में गोताखोरों की टीम ने शुक्रवार तड़के से रात तक अबोहर ब्रांच नहर का पानी चप्पा-चप्पा खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। गोताखोर टीम के प्रमुख बंटी सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह तलाश फिर से शुरू की जाएगी।गरीब मजदूर परिवार के सरबजीत ने महज 100 रुपये न मिलने पर परिवार से झगड़ा कर नहर में छलांग लगा दी। सरबजीत की मोटरसाइकिल रात करीब 8 बजे लुधियाना-बठिंडा राजमार्ग के सुधार बाजार और भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा की अफसर कॉलोनी के बीच पुल के पास खड़ी मिली।पुलिस को सरबजीत के मोबाइल की अंतिम लोकेशन अबोहर ब्रांच नहर के पास मिली थी। इसके बाद दाखा और सुधार पुलिस ने परिवार और गांववासियों के साथ मिलकर रात भर खोजबीन की। चश्मदीदों और नहर किनारे पीर बाबा बाघ मस्तान की दरगाह के सेवादार काका सिंह के अनुसार, रात करीब 11 बजे सरबजीत नहर में छलांग लगा दिया। सरबजीत लुधियाना में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शादी नहीं हो सकी। रात को किसी काम के लिए उसने 100 रुपये मांगे, जो घरवालों के पास नहीं थे, जिससे नाराज होकर वह मोटरसाइकिल लेकर घर से चला गया। मौके पर गोताखोरों ने ऑक्सीजन सिलेंडरों और मोटरबोट की मदद से नहर पुल से जलविद्युत संयंत्र तक गहन खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस सरबजीत के मोबाइल और सीडीआर की जांच कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह किससे बात कर रहा था। परिवार ने किसी दुश्मनी या प्रेम प्रसंग से भी इंकार किया है। संवाद
#APoorYoungManJumpedIntoACanalFor100Rupees;TheDivers'OvernightSearchProvedFruitless. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 18:14 IST
Chandigarh News: गरीब युवक ने 100 रुपये के लिए नहर में लगाई छलांग, गोताखोरों की रात भर तलाश बेअसर #APoorYoungManJumpedIntoACanalFor100Rupees;TheDivers'OvernightSearchProvedFruitless. #VaranasiLiveNews
