Meerut News: जाट समाज के अधिवक्ताओं की कमेटी गठित
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। वर्ष 2025-26 की मेरठ बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति के चुनाव को लेकर जाट समाज के अधिवक्ताओं ने सात सदस्यीय कमेटी तैयार की है। इसमें दो संयोजक शामिल किए गए हैं।शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी ब्रह्मपाल सिंह के चेंबर में जाट समाज के वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से कमेटी गठित की गई। इसमें ब्रह्मपाल सिंह, स्वर्ण सिंह, गजेन्द्र पाल सिंह, उदयवीर राणा और धीर सिंह को शामिल किया गया। इसके अतिरिक्त जितेन्द्र सिंह बना और राजेंद्र सिंह बालियान को संयोजक के रूप में शामिल किया गया। सोमवार तक भावी उम्मीदवारों के नाम मांगे गए हैं। सोमवार को ही गठबंधन पर निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। वहीं, मुस्लिम-ब्राह्मण अधिवक्ताओं के पैनल से महामंत्री पद पर परवेज आलम और अध्यक्ष पद पर अनुज शर्मा के नाम की घोषणा की जा चुकी है। आगामी चुनाव 17 से 20 फरवरी के मध्य चुनाव होने की उम्मीद है। शनिवार को मेरठ बार एसोसिएशन की मौजूदा कार्यकारिणी की बैठक होगी। जिसमें आगामी चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिए जाएंगे।
#ACommitteeOfLawyersFromTheJatCommunityWasFormed. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 18:11 IST
Meerut News: जाट समाज के अधिवक्ताओं की कमेटी गठित #ACommitteeOfLawyersFromTheJatCommunityWasFormed. #VaranasiLiveNews
