Varanasi Weather: वाराणसी में पछुआ हवाओं ने बढ़ा दी ठंड, तीन दिन घने कोहरे का अलर्ट; जानें लें खास अपडेट

Fog Alert: पिछले तीन दिन से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। इसमें दिन में नम हवाओं के चलने के साथ ही धूप का असर कम हो गया है। बुधवार को भी इसी तरह का मौसम रहा। दिन में पछुआ हवाओं के चलने की वजह से ठंड भी अधिक रही। अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटे में 3 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिन घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। दिसंबर महीने के शुरूआत से ही मौसम का मिजाज बदला है। दिसंबर के महीने के पहले सप्ताह में दिन में धूप असरदार रही और अधिकतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस तक पहंंच गया। इधर दूसरे सपताह के बाद से ही मौसम ने यू टर्न लिया है। इस सप्प्ताह के शुरूआत से दिन में नम हवाओं के चलने के साथ ही धूप भी हल्की हो रही है। रात में भी ठंड अधिक लग रही है। बुधवार को अन्य दिनों की तुलना में पछुआ हवाएं तेज रही, जिस कारण धूप असरदार नहीं रही। इधर अधिकतम तापमान 20डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो कि औसत से 3.7 कम रहा। न्यूनतम तापमान भी 10.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन दिन तक घना कोहरा छाने के आसार हैं। तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 23:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Weather: वाराणसी में पछुआ हवाओं ने बढ़ा दी ठंड, तीन दिन घने कोहरे का अलर्ट; जानें लें खास अपडेट #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews