Weather Update Meerut: मकर संक्रांति पर भी नहीं कम हुए ठंड के तेवर, शीतलहर से कांप रहा जनजीवन
मकर संक्रांति के पर्व पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम ने कोई राहत नहीं दी। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में साफ दिखाई दे रहा है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने शहरवासियों को घरों में कैद कर दिया है और ठंड के नखरे लगातार बने हुए हैं। मेरठ में सुबह से सर्दी का कहर शुरू हो जाता है।सुबह से ही ठिठुरा देने वाली शीतलहर चलनी शुरू हो जाती है और दिन में धूप भी बेअसर दिखाई दे रही है। शीतलहर से बढ़ी परेशानी शीतलहर के चलते दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और देर शाम कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है। ठंडी हवाओं और कम धूप के कारण ठंड का असर और तेज हो गया है। यह भी पढ़ें:कपसाड़ हत्याकांड:पारस के खिलाफ पहले भी दर्ज हुई थी शिकायत, बचाव में जुटे वकील,रूबी की तबीयत बिगड़ी
#CityStates #Meerut #मकरसंक्रांतिठंड #शीतलहर #मौसमसमाचार #मेरठमौसम #मोदीपुरममौसम #कड़ाकेकीठंड #ColdWave #MakarSankrantiWeather #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 08:29 IST
Weather Update Meerut: मकर संक्रांति पर भी नहीं कम हुए ठंड के तेवर, शीतलहर से कांप रहा जनजीवन #CityStates #Meerut #मकरसंक्रांतिठंड #शीतलहर #मौसमसमाचार #मेरठमौसम #मोदीपुरममौसम #कड़ाकेकीठंड #ColdWave #MakarSankrantiWeather #VaranasiLiveNews
