Bihar: थाने से 200 मीटर दूर हत्या, 50 रुपये के विवाद में गई पीएचडी कर्मी की जान, दरभंगा हत्याकांड का खुलासा

दरभंगा में पीएचडी विभाग के कर्मचारी पवन प्रसाद की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह हत्या महज 50 रुपये के किराए के विवाद में दो नाबालिग लड़कों ने की थी। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, घटना 9 जनवरी की सुबह करीब चार बजे की है। दोनों नाबालिग दरभंगा रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा पर सवार होकर लहेरियासराय के कमर्शियल चौक पहुंचे थे। वहां उतरने के बाद चालक पवन प्रसाद ने 150 रुपये किराया मांगा, जबकि दोनों लड़के 100 रुपये ही देने पर अड़े थे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। किराए को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि एक नाबालिग ने जेब से चाकू निकालकर पवन प्रसाद के गले पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से पवन सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना लहेरियासराय थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई थी, जिससे पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई थी। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में दो लड़के घटना के बाद बालोदिया ट्रेडर्स के पास वाली गली से भागते नजर आए। इसके बाद तकनीकी जांच के आधार पर सात दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले पवन प्रसाद के रूप में हुई थी। वह दरभंगा के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे और अतिरिक्त आमदनी के लिए पार्ट टाइम ई-रिक्शा चलाते थे। पुलिस के अनुसार, पवन का पहले भी विवादों से नाता रहा था और वह गोलीबारी के एक मामले में जेल जा चुका था। पारिवारिक विवाद के चलते उनकी पत्नी भी उनसे अलग रह रही थी। उनकी मौत के बाद एक महिला ने उनकी पत्नी होने का दावा भी किया था। पढ़ें-छात्रा अपेक्षा की रहस्यमय मौत:शव के पोस्टमार्टम में गोली लगने का संदेह, परिजनों के बयान जांच के घेरे में; बताया क्या था लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीएचडी कर्मी की हत्या का मामला सुलझा लिया गया है। एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।

#CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 08:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: थाने से 200 मीटर दूर हत्या, 50 रुपये के विवाद में गई पीएचडी कर्मी की जान, दरभंगा हत्याकांड का खुलासा #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews