सोनीपत में सफाई कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय गेट पर जड़ा ताला
ठेका प्रथा को समाप्त कर पक्का करने की मांग को लेकर लंबे समय से धरना दे रहे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने वीरवार को आंदोलन तेज कर दिया। मांगों के समाधान न होने से नाराज कर्मचारियों ने सोनीपत नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया, जिससे निगम कार्यालय का कामकाज करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा। सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी मुकेश टांक और मुकेश कर्मा ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक कई बार लिखित में शिकायत दे चुके हैं। उसके बाद भी अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। इसी अनदेखी के विरोध में उन्होंने कार्यालय समय के दौरान मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों ने कर्मियों की मांगों को संबंधित उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने और समाधान का प्रयास करने का आश्वासन दिए जाने के बाद सफाई कर्मचारियों ने मुख्य द्वार से ताला खोल दिया। हालांकि कर्मचारियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया, तो वह दोबारा नगर निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाने सहित आंदोलन को और तेज करेंगे। कर्मियों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की।
सोनीपत में सफाई कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय गेट पर जड़ा ताला #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 08:36 IST
सोनीपत में सफाई कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय गेट पर जड़ा ताला #VaranasiLiveNews
