फतेहाबाद में ठंड का प्रकोप जारी, कल से खुलेंगे स्कूल

जिले में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। शीतलहर और घने कोहरे के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वीरवार को जिले का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह और रात के समय ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्तर तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया था। इन छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों और अभिभावकों को राहत जरूर मिली, लेकिन लगातार ठंड के कारण आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही। अब शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी स्कूल कल से दोबारा खुलेंगे। हालांकि स्कूल खुलने की सूचना के बाद अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि सुबह के समय तापमान काफी कम बना हुआ है। कई अभिभावकों ने मांग की है कि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया जाए या ठंड कम होने तक विशेष सावधानी बरती जाए।

फतेहाबाद में ठंड का प्रकोप जारी, कल से खुलेंगे स्कूल #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 08:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद में ठंड का प्रकोप जारी, कल से खुलेंगे स्कूल #VaranasiLiveNews