Shimla: कामनापूर्ण गौशाला में मनाया माट्टू पोंगल पर्व
राजधानी के टुटू क्षेत्र में स्थित कामनापूर्ण गौशाला में शुक्रवार को माट्टू पोंगल (गौ पूजा) पर्व मनाया गया। यह पर्व दक्षिण भारत में मनाया जाने वाला प्रमुख पर्व है। इस दिन गौ वंश की पूजा की जाती है। इस अवसर पर गौशाला में गुड़ और चावल को उबालकर सूर्यदेव को चढ़ाया जाता है और गायों को खिलाया गया। इसके अलावा खिचड़ी बनाकर सभी लोगों को उसे बांटा गया। टुटू क्षेत्र के पूर्व पार्षद विवेक शर्मा ने बताया कि यह पर्व काशी में हुए काशी तमिल समागम के बाद पहली बार गौशाला में आयोजित किया गया। कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का अनूठा उदाहरण स्थानीय वासी और तमिल परिवार के संयुक्त प्रयास से सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ।
Shimla: कामनापूर्ण गौशाला में मनाया माट्टू पोंगल पर्व #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 14:26 IST
Shimla: कामनापूर्ण गौशाला में मनाया माट्टू पोंगल पर्व #VaranasiLiveNews
