Khargone News: अपने शिव को लेने कर्नाटक से आए नंदी, भक्तों के साथ शिवलिंग का चयन किया, लोगों ने माना चमत्कार
जिले के नर्मदा तट पर स्थित बकावा गांव में उस समय आस्था और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब कर्नाटक से आए शिवभक्त अपने साथ नंदी को लेकर शिवलिंग की दुकान पर पहुंचे। यहां नंदी ने स्वयं अपने आराध्य भगवान शिव के शिवलिंग का चयन किया। यह घटना न केवल बकावा बल्कि पूरे जिले और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गई है। कर्नाटक से आए भक्तों की टीम एक यात्री बस से बकावा पहुंची थी। उनके साथ एक नंदी भी था, जिसे देखकर शिवलिंग दुकान के मालिक और वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए। भक्तों का कहना था कि वे भगवान शिव के लिए विशेष शिवलिंग लेने आए हैं और नंदी स्वयं अपने प्रभु का चयन करेगा। दुकान पर उपलब्ध नर्मदा स्टोन से बने शिवलिंगों को नंदी के सामने रखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नंदी ने 12 शिवलिंगों में से एक विशेष शिवलिंग पर स्पष्ट संकेत दिए। इसके बाद नंदी ने एक नंदी प्रतिमा का भी चयन किया। इस पूरे घटनाक्रम को देखकर उपस्थित लोग भाव-विभोर हो गए और इसे आस्था का चमत्कार मानने लगे। ये भी पढ़ें:Chhindwara News:बच्ची के लगातार रोने से परेशान मां ने रूमाल से दबाया गला, गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने जेल भेजा शिवलिंग और नंदी प्रतिमा के चयन के बाद भक्तों ने मां नर्मदा के पावन जल में शिवलिंग को स्नान कराया। धार्मिक विधि-विधान के साथ पूजन कर भक्त शिवलिंग और नंदी प्रतिमा को अपने साथ कर्नाटक लेकर रवाना हो गए। भक्तों का कहना है कि नर्मदा तट से लिया गया शिवलिंग अत्यंत पवित्र और ऊर्जा से परिपूर्ण होता है। शिवलिंग विक्रेता शुभम कर्मा ने बताया कि यह पहली बार है जब कोई भक्त अपने साथ नंदी को लेकर दुकान पर पहुंचा हो। उन्होंने कहा कि नंदी ने बहुत स्पष्ट संकेतों के माध्यम से भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग और नंदी प्रतिमा का चयन किया। बकावा के नर्मदा नदी में मिलने वाले शिवलिंग देश ही नहीं, विदेशों में भी प्रसिद्ध है। शिवलिंग की विशेषता है कि इन्हें बिना किसी प्राण-प्रतिष्ठा के स्थापित किया जाता है।
#CityStates #Khargone #MadhyaPradesh #Nandi #SelectionOfLordShiva #Karnataka #ShivaDevotee #BakawaVillage #NarmadaStone #NarmadaRiver #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 14:20 IST
Khargone News: अपने शिव को लेने कर्नाटक से आए नंदी, भक्तों के साथ शिवलिंग का चयन किया, लोगों ने माना चमत्कार #CityStates #Khargone #MadhyaPradesh #Nandi #SelectionOfLordShiva #Karnataka #ShivaDevotee #BakawaVillage #NarmadaStone #NarmadaRiver #VaranasiLiveNews
