Bihar News: पटना में नितिन नवीन बोले- भारतीय संस्कृति, परंपरा और त्योहारों के संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है BJP

पटना में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी कई मंत्री और सांसद समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए। नितिन नवीन ने सीएम नीतीश कुमार समेत सभी लोगों का स्वागत किया औरमकर संक्रांति की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। दही-चूड़ा भोज बिहार और पूर्वांचल की एक विशिष्ट परंपरा है, जो सादगी, समानता और आपसी भाईचारे का संदेश देती है। नितिन नवीन ने कहा कि ऐसे पारंपरिक आयोजनों से समाज में आपसी जुड़ाव मजबूत होता है और नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का अवसर मिलता है। भाजपा सदैव भारतीय संस्कृति, परंपरा और त्योहारों के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध रही है। मकर संक्रांति का यह पर्व हमें परिश्रम, सकारात्मकता और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि सूर्य के उत्तरायण होने का यह पर्व जीवन में नई ऊर्जा और नई दिशा का संकेत देता है। उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए।

#CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #NitinNaveen #DahiChuraParty #BiharPoliticalNews #BiharPolitics #LocalNews #Politics #NitishKumar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 14:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पटना में नितिन नवीन बोले- भारतीय संस्कृति, परंपरा और त्योहारों के संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है BJP #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #NitinNaveen #DahiChuraParty #BiharPoliticalNews #BiharPolitics #LocalNews #Politics #NitishKumar #VaranasiLiveNews