लूट के लिए कैब मालिक की हुई थी हत्या, अयोध्या पुलिस ने किया खुलासा

यूपी के अयोध्या में 13 महीने पहले कैब मालिक अजीत गुप्त के लापता होने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कैब लूटने की नीयत से अपराधियों ने अजीत गुप्त से कैब बुक कराई थी। अपराधियों ने गोरखपुर के थाना कैंपियरगंज में हत्या करके कैब मालिक के गले की चेन और अंगूठी लूट ली थी। शव को बिहार के मुजफ्फरपुर के थाना सकरा क्षेत्र में फेंक दिया गया था। मुजफ्फरपुर पुलिस ने शव बरामद किया था। 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जबकि, अपराधियों ने कैब को बिहार के दरभंगा जिले में लावारिस रूप में छोड़ दिया था। पुलिस ने कैब को भी बरामद कर लिया है। लापता होने का मुकदमा 23 नवंबर 2024 को अजीत गुप्त की पत्नी सुमन गुप्ता ने अयोध्या कोतवाली में दर्ज कराया था। अजीत गुप्त कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। 13 महीने बाद अयोध्या पुलिस को सफलता मिली है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि हत्या में पांच लोग शामिल थे। चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, पांचवा आरोपी पहले से ही एक मामले में जेल में बंद है। अयोध्या पुलिस मुजफ्फरपुर और दरभंगा पुलिस से संपर्क कर मामले की गहनता से जांच कर रही है।

लूट के लिए कैब मालिक की हुई थी हत्या, अयोध्या पुलिस ने किया खुलासा #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 14:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लूट के लिए कैब मालिक की हुई थी हत्या, अयोध्या पुलिस ने किया खुलासा #VaranasiLiveNews