Varanasi Pollution: चिंताजनक...रेड जोन में पहुंचा बनारस, AQI 334; सबसे अधिक प्रदूषित भेलूपुर; जानें रैंकिंग

Varanasi News: ठंड बढ़ने के साथ ही बनारस की हवा में प्रदूषण की मात्रा लगातार बढ़ रही है। देशभर के शहरों के वायु प्रदूषण की रैंकिंग में बनारस 50वें नंबर पर रहा। एक्यूआई डाटा इन के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में पहुंच गया और शहर का एक्यूआई 334 दर्ज किया गया। वहीं समीर एप के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स 184 रहा। एक्यूआई डाटा इन की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की रात नौ बजे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में बना हुआ था। शहर में सबसे अधिक प्रदूषण स्तर भेलूपुर में दर्ज किया गया, जहां एक्यूआई 368 रहा। इसके बाद मलदहिया का एक्यूआई 332, निराला नगर का 324, अर्दली बाजार का 322 और बीएचयू का एक्यूआई 322 दर्ज किया गया। पीएम-10 की अधिकतम मात्रा निराला नगर में 349, अर्दली बाजार में 344, भेलूपुर में 327 और मलदहिया में 307 रही। वहीं पीएम-2.5 की मात्रा भेलूपुर में सबसे अधिक 259, मलदहिया में 241, निराला नगर में 237 तथा अर्दली बाजार और बीएचयू में 236 दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के अनुसार शहर यलो जोन में रहा और एक्यूआई 184 दर्ज किया गया। अर्दली बाजार और मलदहिया का एक्यूआई 203, भेलूपुर का 167 और बीएचयू का एक्यूआई 161 रहा।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 00:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Pollution: चिंताजनक...रेड जोन में पहुंचा बनारस, AQI 334; सबसे अधिक प्रदूषित भेलूपुर; जानें रैंकिंग #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews