HP Politics: संदीपनी भारद्वाज बोले- सरकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का फेसबुक पेज कांग्रेस का प्रचार मंच बना
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर की गई पोस्ट को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक सांविधानिक और सरकारी विभाग का इस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा पर राजनीतिक हमला करना पूरी तरह से अनुचित, निंदनीय और सरकारी मर्यादाओं के खिलाफ है। सरकारी विभागों का काम जनसूचना देना होता है, न कि सत्ताधारी पार्टी के प्रवक्ता की भूमिका निभाना। संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि उक्त पोस्ट हमीरपुर में आयोजित चिट्टा अवेयरनेस वॉकथॉन को लेकर डाली गई, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि नशे जैसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को भी कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया।
#CityStates #Shimla #SandeepaniBhardwaj #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:14 IST
HP Politics: संदीपनी भारद्वाज बोले- सरकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का फेसबुक पेज कांग्रेस का प्रचार मंच बना #CityStates #Shimla #SandeepaniBhardwaj #VaranasiLiveNews
