UP: पल्स पोलियो अभियान...जौनपुर पीछे, वाराणसी लक्ष्य के करीब, स्वास्थ्य अपर निदेशक ने की समीक्षा

वाराणसी मंडल के स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ. एनडी शर्मा ने सोमवार को जौनपुर और वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं पल्स पोलियो अभियान की प्रगति की समीक्षा की। पिंडरा ब्लॉक के जामापुर और जौनपुर जनपद के जलालपुर ब्लॉक के माहिरपुर में पल्स पोलियो अभियान के तहत हाउस-टू-हाउस गतिविधियों का निरीक्षण हुआ। जौनपुर में पल्स पोलियो अभियान की स्थिति की समीक्षा के दौरान केवल 35 प्रतिशत उपलब्धि पाए जाने पर अपर निदेशक ने नाराजगी जताई। जामापुर में दोपहर 12 बजे तक 126 लक्षित घरों में से 108 घरों में और माहिरपुर में दोपहर एक बजे तक 135 लक्षित घरों में से 94 घरों में 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई है। ड्रॉप की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। अपर निदेशक ने अधिकारियों को योजना बनाकर संस्थागत प्रसव बढ़ाने और शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। जौनपुर सीएमओ कार्यालय में समीक्षा बैठक में सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, सभी एसीएमओ, डीपीएमयू, अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। अपर निदेशक ने कहा पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। समीक्षा बैठक अपर निदेशक ने निर्देशित किया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाए।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पल्स पोलियो अभियान...जौनपुर पीछे, वाराणसी लक्ष्य के करीब, स्वास्थ्य अपर निदेशक ने की समीक्षा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews