UP: वारंटी को पकड़ने गए दरोगा की हुई कहासुनी...फैक्टरी में युवक को जड़ दिए थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
आगरा के मलपुरा में जूता फैक्टरी में एक युवक को दरोगा ने थप्पड़ मार दिए। शनिवार को इसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दरोगा युवक के थप्पड़ मारता दिखाई दे रहा है। वीडियो 58 सेकेंड का है। यह थाना मलपुरा क्षेत्र का बताया गया है। कुछ लोग वीडियो को पुराना बता रहे हैं। मामले में थाना मलपुरा प्रभारी का कहना है कि एक उपनिरीक्षक दो वारंटियों की तलाश में गए थे, जिस युवक के थप्पड़ मारा गया है, उसने उपनिरीक्षक को जबरन रोक लिया था। इससे मौका पाकर वारंटी मौके से भाग निकले। इस पर उपनिरीक्षक की युवक से कहासुनी हो गई थी। ये भी पढ़ें-UP:टोल फ्री हुआ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वेनिकल गए हजारों वाहन, जानिए क्या रही वजह ">http://
#CityStates #Agra #UpPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 11:52 IST
UP: वारंटी को पकड़ने गए दरोगा की हुई कहासुनी...फैक्टरी में युवक को जड़ दिए थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल #CityStates #Agra #UpPolice #VaranasiLiveNews
