दिल्ली में हादसा: रेस्टोरेंट का प्लास्टिक शेड गिरा, चपेट में आने से किशोर की मौत; वजन नहीं सह पाया शेड
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के गुजरांवाला इलाके में एक रेस्टोरेंट के प्लास्टिक शेड से गिरने से 16 साल के एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस को शनिवार को एक PCR कॉल मिली, और मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि घायल लड़का, कबीन, जो क्लास 11 का छात्र था और उसी इलाके का रहने वाला था, उसे उसके दोस्त पहले ही अस्पताल ले जा चुके थे। पुलिस ने बताया कि कबीन अपने क्लासमेट आर्यमन, कबीर और यश त्यागी के साथ रेस्टोरेंट में घूमने आया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "शुरुआती जांच में पता चला कि ग्रुप सीढ़ियों से बिल्डिंग की छत पर पहुंचा था। वह एक प्लास्टिक के शेड पर चढ़ गया था जो पास की दुकानों के बीच गैलरी की जगह को ढकने के लिए लगाया गया था।" अधिकारी ने आगे कहा, "शेड उसका वज़न नहीं सह पाया और टूट गया, जिससे वह नीचे ज़मीन पर गिर गया।" उन्होंने बताया कि गिरने से लड़के को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि एक क्राइम टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटना के सही क्रम का पता लगाने के लिए मौके का मुआयना किया।
#CityStates #DelhiNcr #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 10:09 IST
दिल्ली में हादसा: रेस्टोरेंट का प्लास्टिक शेड गिरा, चपेट में आने से किशोर की मौत; वजन नहीं सह पाया शेड #CityStates #DelhiNcr #VaranasiLiveNews
