Jhajjar-Bahadurgarh News: लोहड़ी और मकर संक्रांति की मिठास से सजे बाजार, खरीदारी बढ़ी
बहादुरगढ़। लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पर जगह-जगह मूंगफली, रेवड़ी, गजक और तिल से बनी मिठाईयों की खुशबू लोगों को अपनी ओर खींच रही है। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। खास बात यह है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले बिक्री ज्यादा है। शहर के रेलवे रोड, मेन बाजार, नजफगढ़ रोड, झज्जर रोड और दिल्ली रोहतक रोड पर लाल चौक के आसपास मूंगफली और गजक की दुकानें सजी हुई हैं। मकर संक्रांति और लोहड़ी पर बाजार तिल, गुड़, गजक और रेवड़ी की खुशबू से सराबोर हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को रंग-बिरंगी सजावट, आकर्षक पैकिंग और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों से सजा रखा है। सुबह से देर शाम तक किराना, मिठाई और रेहड़ी पर लोगों की भीड़ लग रही है। लोहड़ी की तैयारियों के लिए पंजाबी समुदाय में भी खासा उत्साह है।लाल चौक के पास मूंगफली और गजक विक्रेता सुरेश शर्मा ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से यहां दुकान लगाते हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल ग्राहकों की संख्या अधिक है जिससे कारोबार बेहतर चल रहा है। लोगों में त्योहार का उत्साह दिखाई दे रहा है। मेन बाजार के दुकानदार अजय दुबे ने बताया है कि हर साल जनवरी की शुरुआत से ही मूंगफली, गजक और रेवड़ी की मांग बढ़ने लगती है। इस समय तिल और गुड़ से बने सामानों को लोग अधिक खरीद रहे हैं। आधुनिकता के दौर में भी समाज में परंपराएं खत्म नहीं हुई हैं। भारतीय संस्कृति के अनुसार मूंगफली, तिल और गजक का महत्व आज भी बना हुआ है। रेलवे स्टेशन के पास रेवड़ी और मूंगफली बेचने वाले संतोष कुमार ने बताया कि हर साल इन दिनों ग्राहकों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन इस बार भीड़ कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है।
#News #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 06:03 IST
Jhajjar-Bahadurgarh News: लोहड़ी और मकर संक्रांति की मिठास से सजे बाजार, खरीदारी बढ़ी #News #VaranasiLiveNews
