Himachal: सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम इस साल भी चलेगा, जिलावार मंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा एवं राजस्व मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा है कि राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार वर्ष 2026 में प्रदेश के सभी जिलों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत मंत्री, वरिष्ठ विधायक और पार्टी पदाधिकारी पंचायत स्तर पर जाकर आम जनता की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही उनके समाधान के निर्देश देंगे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राजेश धर्माणी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 2 जनवरी 2026 को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में इस कार्यक्रम का शेड्यूल दोबारा जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया था कि शासन को जनता के द्वार तक ले जाया जाएगा।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #SarkarGaonKeDwar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 13:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम इस साल भी चलेगा, जिलावार मंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #SarkarGaonKeDwar #VaranasiLiveNews