राजकीय अध्यापक संघ: कर्मचारियों के एनपीएस के 12 हजार करोड़ रुपये जल्द जारी करे केंद्र सरकार
राजकीय अध्यापक संघ ने केंद्र सरकार से एनपीएस का 12 हजार करोड़ जल्द जारी करने की मांग की है। शिमला में प्रेस वार्ता में संघ के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और महासचिव तिलक नायक ने कहा कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत जमा की गई लगभग 12,000 करोड़ की राशि अभी भी केंद्र सरकार के स्तर पर लंबित है। उन्होंने कहा कि यह विषय कर्मचारियों के भविष्य, सामाजिक सुरक्षा तथा विश्वास से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है, जिस पर शीघ्र, संवेदनशील एवं सकारात्मक निर्णय लिया जाना अत्यंत आवश्यक है। राज्य सरकार की ओर से ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू किए जाने के बाद यह स्वाभाविक अपेक्षा है कि कर्मचारियों एवं राज्य सरकार के अंशदान से संबंधित इस राशि के विषय में केंद्र सरकार द्वारा स्पष्ट निर्णय लिया जाएगा, ताकि कर्मचारियों की आशंकाओं का समाधान हो सके। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और महासचिव तिलक नायक ने कहा कि यह विषय किसी भी प्रकार से राजनीतिक नहीं है, बल्कि यह पूर्णतः कर्मचारियों के हित, भविष्य एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है।
#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Hgtu #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 12:11 IST
राजकीय अध्यापक संघ: कर्मचारियों के एनपीएस के 12 हजार करोड़ रुपये जल्द जारी करे केंद्र सरकार #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Hgtu #VaranasiLiveNews
