Kangra News: फतेहपुर और केजी-11 ने जीते टी-10 संडे क्रिकेट लीग मैच

कांगड़ा। पुराना कांगड़ा खेल मैदान में ओल्ड क्रिकेटर स्टार क्लब की ओर से आयोजित टी-10 संडे क्रिकेट लीग के पहले दिन रविवार को रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में फतेहपुर और केजी-11 ने पहले मैचों में जीत हासिल कर अपने टीम उत्साह का प्रदर्शन किया। समाजसेवी और कांगड़ा जनहित संगठन के अध्यक्ष अमित वर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में इस लीग का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ओल्ड क्रिकेट स्टार क्लब द्वारा हर वर्ष आयोजित यह प्रतियोगिता सराहनीय है। युवा खेलों में भाग लेकर नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहेंगे।प्रतियोगिता के पहले मैच में समेला और फतेहपुर आमने-सामने आए। इसमें फतेहपुर टीम विजेता रही। दूसरे मैच में केजी-11 और घनी-11 भिड़े, जिसमें केजी-11 ने जीत दर्ज की। यह प्रतियोगिता हर रविवार आयोजित की जाएगी। ओल्ड क्रिकेट स्टार क्लब के पदाधिकारी और सदस्य ने समाजसेवी अमित वर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि नई पिच के निर्माण में उनके योगदान से ही प्रतियोगिता का आयोजन संभव हुआ। इस अवसर पर अनिल कुमार, अरुणिमेश अवस्थी, कमलजीत सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: फतेहपुर और केजी-11 ने जीते टी-10 संडे क्रिकेट लीग मैच #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews