अच्छी खबर: वाराणसी से थाईलैंड या बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान, बुकिंग जल्द; एयर इंडिया एक्सप्रेस शुरू करेगा विमान

Varanasi News: थाईलैंड या बैंकॉक जाने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर है। अब लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान फरवरी से शुरू होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस इस उड़ान सेवा को फरवरी में शुरू करेगा। इसका शेड्यूल भी जल्द जारी होगा, जिसके बाद बुकिंग की जा सकेगी। भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय वैल्यू कैरियर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 1 फरवरी 2026 से वाराणसी और बैंकॉक के बीच साप्ताहिक उड़ानों की घोषणा की है। यह उड़ान साप्ताहिक होगी। विमानन कंपनी के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बताया कि बैंकॉक के लिए इस नॉन-स्टॉप सेवा की शुरुआत भारत के सबसे अधिक मांग वाले अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में से एक के लिए की जा रही है। यह देश के तेजी से बढ़ते गैर-महानगर और टियर-2 शहरों से सीधी अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने के हमारे रणनीतिक फोकस के अनुरूप है।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 00:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अच्छी खबर: वाराणसी से थाईलैंड या बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान, बुकिंग जल्द; एयर इंडिया एक्सप्रेस शुरू करेगा विमान #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews