Bhopal Metro: 2009 में देखा था सपना, 16 साल बाद साकार हुआ, राजधानी को फास्ट और स्मार्ट परिवहन की सौगात

राजधानी भोपाल में स्मार्ट परिवहन का सपना आखिरकार साकार होने जा रहा है। वर्ष 2009 में जिस मेट्रो परियोजना की परिकल्पना की गई थी, वह करीब 16 साल बाद जमीन पर उतरने जा रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भोपाल मेट्रो न केवल शहर की बढ़ती आबादी को राहत देगी, बल्कि ट्रैफिक जाम और सार्वजनिक परिवहन की समस्याओं को भी काफी हद तक कम करेगी। भोपाल मेट्रो ट्रेन परियोजना की औपचारिक तैयारी 2016 में शुरू हुई थी, जब इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई और उसी वर्ष केंद्र सरकार से मंजूरी मिली। इसके बाद वर्ष 2018 में पहला वर्क ऑर्डर जारी किया गया, जबकि 2019 में परियोजना का भूमिपूजन किया गया। अब 20 दिसंबर को भोपाल की जनता को मेट्रो का उपहार मिलने जा रहा है। दो साल की देरी हुई शनिवार 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर भोपाल मेट्रो का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसके बाद रविवार 21 दिसंबर से आम यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। हालांकि, मेट्रो के संचालन की राह आसान नहीं रही। प्रारंभिक योजना के अनुसार अगस्त 2023 तक फेज-1 शुरू किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी, निर्माण संबंधी चुनौतियों और तकनीकी जांच प्रक्रियाओं के कारण परियोजना में देरी हुई। अब यह परियोजना दिसंबर 2025 को प्रॉयोरिटी कॉरिडोर में मेट्रो के संचालन के साथ शुरू हो रही है। इससे शहर के ट्रैफिक दबाव, बढ़ते वाहनों और सीमित सार्वजनिक परिवहन विकल्पों के बीच भोपाल मेट्रो को एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि शुरुआती दौर में इसके संचालन को लेकर कई व्यावहारिक चुनौतियां भी सामने आ सकती हैं।

#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 23:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal Metro: 2009 में देखा था सपना, 16 साल बाद साकार हुआ, राजधानी को फास्ट और स्मार्ट परिवहन की सौगात #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #VaranasiLiveNews