Kangra News: एंबुलेंस बनी प्रसूति गृह, अस्पताल ले जाते रास्ते में हुआ सफल प्रसव

ज्वालामुखी (कांगड़ा)। टांडा मेडिकल कॉलेज जाते समय रविवार दोपहर को एक गर्भवती महिला ने 108 एंबुलेंस में ही एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन) और पायलट की त्वरित कार्रवाई से जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहे, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।घटना रविवार दोपहर 1ः06 बजे की है, जब 108 एंबुलेंस कंट्रोल रूम को गीता देवी (पेशेंट राधा की भाभी) का कॉल प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि राधा को प्रसव पीड़ा हो रही है और नागरिक अस्पताल ज्वालाजी से डॉक्टर ने उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। इस पर ईएमटी पंकज और पायलट मंदीप ने बिना देरी किए 108 एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और राधा को उनके अटेंडेंट के साथ टांडा के लिए रवाना हुए। हालांकि, रानीताल के पास पहुंचते ही राधा की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई और प्रसव पीड़ा असहनीय हो गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ईएमटी और पायलट ने तत्काल एंबुलेंस को रसूह चौक के पास एक सुरक्षित स्थान पर साइड लगाया। टीम ने बिना किसी देरी के एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव की तैयारी की और सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई।ठीक 1ः46 बजे पर राधा ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। सफल प्रसव के बाद मां और नवजात शिशु दोनों को प्राथमिक देखरेख में रखकर सुरक्षित रूप से टांडा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया है। 108 एंबुलेंस टीम की इस तत्परता और मानवीय सेवा की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: एंबुलेंस बनी प्रसूति गृह, अस्पताल ले जाते रास्ते में हुआ सफल प्रसव #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews