UP: ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप...काशी में जुटेंगे देशभर से 1300 खिलाड़ी; मामा और उमर अजाला करा रहा आयोजन
Varanasi News: मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स (मामा) और अमर उजाला के संयुक्त तत्वावधान में 10वीं ऑल इंडिया ओपन कराटे प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 20-21 दिसंबर को किया गया है। सिगरा स्टेडियम में होने वाली इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों से सब जूनियर से लेकर सीनियर वर्ग के 1300 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। सिगरा स्टेडियम में होने वाली चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के अलावा बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब सहित 15 राज्यों के लगभग 1300 खिलाड़ी शामिल होंगे। संस्था की सीनियर प्रशिक्षक सेंसेई ज्योति सिंह ने बताया कि इसमें सब जूनियर (अंडर-14), कैडेट (अंडर 16), जूनियर (अंडर 18), सीनियर (18 साल से अधिक) वर्ग के खिलाड़ियों के अलावा स्पेशल खिलाड़ी (दिव्यांग) और वरिष्ठ (35 वर्ष से ऊपर) आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी काता और कुमिते इवेंट में भाग लेंगे।
#CityStates #Varanasi #Karate #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 23:37 IST
UP: ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप...काशी में जुटेंगे देशभर से 1300 खिलाड़ी; मामा और उमर अजाला करा रहा आयोजन #CityStates #Varanasi #Karate #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #VaranasiLiveNews
