Rohtak News: मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु मसीह से की सुख-समृद्धि की प्रार्थना

संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन यानी क्रिसमस रोहतक में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मॉडल स्कूल के पास स्थित ऑल सेंट चर्च में पादरी एरिक मार्क नोएल डेनियल के सानिध्य में शहरवासियों ने मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु मसीह से सुख, शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। चर्च में दिनभर श्रद्धालुओं का आवागमन रहा। चर्च के बाहर मेला भी लगा रहा। चर्चा परिसर में तमाम झूले व स्टाॅल लगाए गए जहां श्रद्धालुओं ने झूलों का आनंद लिया। सुबह 10 बजे चर्च में विशेष प्रार्थना की गई। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी उद्योगपति राजेश जैन रहे। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि मुख्य अतिथि ने चर्च का भ्रमण कर यीशु मसीह के सामने कैंडल जलाकर प्रार्थना की। पादरी ने यीशु मसीह के विषय में बताया। शाम को चर्च रंग बिरंगी लाइटों से जगमग रहा। चर्च के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने बाल उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान सुशील मसीह, सुनीता मसीह, प्रेम मसीह, नितिन मसीह, सन्नी निझावन, शीतल आदि मौजूद रहे। उधर, सुभाष नगर स्थित चर्च में भी क्रिसमस दिवस मनाया गया। 49ऑल सेंट चर्च में क्रिसमस दिवस पर मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु मसीह से सुख- समृद्धि की प्रा 49ऑल सेंट चर्च में क्रिसमस दिवस पर मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु मसीह से सुख- समृद्धि की प्रा

#CandlesWereLitAndPrayersWereOfferedToLordJesusChristForHappinessAndProsperity. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 02:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु मसीह से की सुख-समृद्धि की प्रार्थना #CandlesWereLitAndPrayersWereOfferedToLordJesusChristForHappinessAndProsperity. #VaranasiLiveNews