नारनौल में लॉजिस्टिक हब के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की जांच करवाने की मांग को लेकर धरना शुरू
मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की जांच करवाने के लिए ग्रामीणों ने हवन कर शुक्रवार को धरना शुरू किया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बसीरपुर, तलोट और घाटासेर गांवों में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब बनाया जा रहा है जिसका कार्य भी तेजी से चल रहा है। यह दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर स्थित है। जो वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़कर इस क्षेत्र को एक बड़ा औद्योगिक केंद्र बनाएगा। यह 1200 एकड़ में बनकर तैयार होगा जिस पर करीब 765 करोड़ रुपये खर्च होंगे। लेकिन अब किसानों ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया हैं। इसको लेकर एक श्री ग्राम भूमि हीन जन संघर्ष समिति का गठन भी किया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बसीरपुर में धरना शुरू किया गया है। समिति का अध्यक्ष शेर सिंह को नियुक्त गया है। वहीं सुरेश बोहरा को महासचिव तथा ब्रह्मप्रकाश यादव को सचिव नियुक्त किया है। किसानों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता बरती गई है। साथ ही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में उनसे सहमति पत्रों पर गुमराह कर हस्ताक्षर करवाए गए हैं। किसानों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए।
नारनौल में लॉजिस्टिक हब के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की जांच करवाने की मांग को लेकर धरना शुरू #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 14:41 IST
नारनौल में लॉजिस्टिक हब के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की जांच करवाने की मांग को लेकर धरना शुरू #VaranasiLiveNews
