योगी के मंत्री ने मंडलायुक्त को माला पहनाकर की पैर छूने की कोशिश
ललितपुर-सागर हाईवे स्थिथ कैलागुआ चौराहे पर बन रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण करने आए मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे को देख श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने एक माला लेकर उन्हें पहनाने लगे जिस पर मंडलायुक्त ने उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए माला राज्यमंत्री के गले में पहना दी। इसी दौरान राज्यमंत्री मंडलायुक्त के पैर छूने के लिए झुके तो उन्होंने राज्यमंत्री के हाथ पकड़ कर उन्हें रोक दिया। यह नजारा देख मौजूद अन्य अफसर हंसने लगे। हालांकि राज्यमंत्री ने यह कहकर माहौल खुशनुमा कर दिया कि संक्रांति के पर्व पर ब्राह्मण होने के नाते वह उनके पैर छू रहे थे।
योगी के मंत्री ने मंडलायुक्त को माला पहनाकर की पैर छूने की कोशिश #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 06:20 IST
योगी के मंत्री ने मंडलायुक्त को माला पहनाकर की पैर छूने की कोशिश #VaranasiLiveNews
