यूपी में 2027 के समर की क्या तैयारी?: सज रही है चुनाव की चौसर, इस बार बड़ा घमासान छिड़ने के आसार
उत्तर प्रदेश 2027 के चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। कई बाहुबली भविष्य को लेकर अब मुखर हो रहे हैं तो जातिगत गोलबंदी बढ़ने लगी है। सबसे बड़ी हलचल तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ ने बढ़ा दी है। राजनाथ सिंह ने जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की, उसकी चर्चा गाजियाबाद से लेकर गोरखपुर तक हो रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी समीकरण साधने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व से लगातार टिप्स ले रहे हैं, लेकिन राज्य में उनकी टीम का भी गठन होना बाकी है। सबका अपना-अपना दर्द सपा से भाजपा में आए एक विधायक का कहना है कि राजनीति में जाति वाले मुद्दे हावी हो रहे हैं। सूत्र का कहना है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और अश्विन वैष्णव से मिलकर अपनी चिंता बता दी थी। सपा से पांच विधायक भाजपा के पाले में आए हैं। इन पांचों को भविष्य चिंता सताने लगी है। पार्टी के भीतर विनय कटियार भी अपना अधिकार चाहते हैं। हाशिए पर बैठे पूर्व सांसद वरुण गांधी अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं। भाजपा के भीतर तमाम नेताओं ने अपना दबाव बढ़ाना शुरू किया है। किस दल की क्या है तैयारी संघ के दर्जनों जिलों के नगर कार्यवाह इस समय कार्यक्रम की योजना बनाने में व्यस्त हैं। पूर्वांचल के एक जिले के नगर कार्यवाह ने बताया कि मकर संक्राति के बाद लगातार कार्यक्रम, जन संपर्क आदि का सिलसिला शुरू हो जाएगा। भाजपा और संघ के अनुषांगिक संगठन मतदाता सूची की गहन समीक्षा(एसआईआर) के साथ-साथ अन्य तैयारियों पर काफी जोर दे रहे हैं। भाजपा की इस तैयारी की तुलना में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस की चाल सुस्त है। अखिलेश यादव ने अगले सप्ताह पार्टी बैठक बुलाई है और इसमें 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकालना चाहते हैं और समझा जा रहा है कि अगले सप्ताह इस बारे में कोई निर्णय हो जाएगा। उत्तर प्रदेश को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा और उनकी टीम ने अपनी सक्रियता बढ़ाई है। बसपा भी नए तरीके से चुनाव की तैयारी में उतरने की तैयारी कर रही है। क्या कर रहे हैं समाजवादी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय यादव कहते हैं कि 2027 में अब हमारी सरकार बनेगी, लेकिन इसका आधार पूछने पर कहते हैं कि देखते जाइए। सुशील दुबे समाजवादी पार्टी के सचिव हैं। दुबे कहते हैं कि अभी परंपरागत तरीके से जमीनी तैयारी चल रही है। सुशील कहते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रदेश में साइकिल यात्रा की योजना है। इस यात्रा की शुरुआत के साथ ही प्रदेश का माहौल बदलने लगेगा। सुशील अखिलेश के पुराने बयान को दोहराते हुए कहते हैं कि भाजपा की सरकार के डबल इंजन आपस में टकरा रहे हैं। मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। जनता में भारी नाराजगी है। जबकि प्रदेश सरकार का ध्यान जनता के मुद्दों की तरफ नहीं है। राज्य सरकार तो पॉवरगेम में मस्त है। जबकि हमारे यहां विधानसभा वार तैयारियां काफी जोरों पर हैं।
#IndiaNews #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 19:56 IST
यूपी में 2027 के समर की क्या तैयारी?: सज रही है चुनाव की चौसर, इस बार बड़ा घमासान छिड़ने के आसार #IndiaNews #National #VaranasiLiveNews
