US Venezuela Conflict Live Updates: मादुरो को लाया गया न्यूयॉर्क; ट्रंप को किम जोंग ने दी कड़ी चेतावनी
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच संघर्ष सातवें आसमान पर है। जहां शुक्रवार रातअमेरिका ने वेनेजुएला पर बड़े पैमाने पर सैन्य हमला किया। इस दौरानअमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को उनके घर से हिरासत में लेकर देश से बाहर ले जाया गया है। दोनों को अमेरिकी युद्धपोत के जरिए न्यूयॉर्क ले जाया जा रहा है, जहां उन पर आपराधिक मामलों में कार्रवाई होगी। इसके साथ हीअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला में हालात सामान्य होने तक अमेरिका वहां की सरकार का नियंत्रण अस्थायी रूप से संभालेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका पहले से ही इस दिशा में काम कर रहा है। हालांकि, इस हमले के लिए कानूनी अनुमति क्या थी और क्या राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले अमेरिकी संसद (कांग्रेस) से सलाह ली थी, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
#World #International #Us-venezuelaTensions #LiveUpdates #DonaldTrump #NicolásMaduro #Trump'sWarning #UsAttack #Spain #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 01:15 IST
US Venezuela Conflict Live Updates: मादुरो को लाया गया न्यूयॉर्क; ट्रंप को किम जोंग ने दी कड़ी चेतावनी #World #International #Us-venezuelaTensions #LiveUpdates #DonaldTrump #NicolásMaduro #Trump'sWarning #UsAttack #Spain #VaranasiLiveNews
