वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: धमाके से मादुरो की गिरफ्तारी तक, तस्वीरों में देखें ट्रंप के वॉर-रूम की रणनीति
अमेरिका ने शनिवार को वेनेजुएला में अलग-अलग ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की और देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को बंधक बनाकर किसी अन्य ठिकाने पर पहुंचा दिया। इस घटना के बाद वैश्विक राजनीति में एक तहलका सा मच गया है। सैकड़ों सवाल और फिर उसके जवाब की तलाश अभी भी जारी है। बहरालये जाननायह अहम कि अमेरिकी सेना नेवेनेजुएला में कैसे कार्रवाई की जब ये पूरी कार्रवाई चल रही थी उस समय राष्ट्रपति ट्रंप कहां थे औरउनका पूरा प्रशासन क्या कर रहा था बता दें कि ट्रंप ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रूथ सोशल मीडिया पर इस पूरे कार्रवाई के दौरान कीकुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपतिवेनेजुएला में चल रही कार्रवाई परअपनी पैनी नजर बनाएं हुए थे। आइए तस्वीरों के माध्यम से ट्रंप के वॉर-रूम में चल रही गहमागहमी को समझते हैं।
#World #International #UnitedStates #Venezuela #VenezuelaTensions #NicolásMaduro #DonaldTrump #Trump'sWarRoom #TrumpAdministration #MarcoRubio #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 03:02 IST
वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: धमाके से मादुरो की गिरफ्तारी तक, तस्वीरों में देखें ट्रंप के वॉर-रूम की रणनीति #World #International #UnitedStates #Venezuela #VenezuelaTensions #NicolásMaduro #DonaldTrump #Trump'sWarRoom #TrumpAdministration #MarcoRubio #VaranasiLiveNews
