US-Venezuela Row: वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई पर UN की सख्त चेतावनी, गुटेरेस बोले- बन सकती है खतरनाक मिसाल
अमेरिका के तरफ से वेनेजुएला पर की गई कार्रवाई को लेकर वैश्विक राजनीति में हलचल तेज है। इसी बीच अब संयुक्त राष्ट्र (यूएन) नेअमेरिका के इससैन्य कार्रवाई औरराष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर गहरी चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि यह घटनाक्रम अंतरराष्ट्रीय कानून के लिए एक खतरनाक मिसाल बन सकता है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि महासचिव वेनेजुएला में हालिया घटनाओं से बेहद चिंतित और परेशान हैं। बयान में कहा गया कि अमेरिका की सैन्य कार्रवाई से न सिर्फ वेनेजुएला, बल्कि पूरे क्षेत्र में हालात बिगड़ सकते हैं। इस दौरानगुटेरेस ने साफ कहा कि वेनेजुएला की स्थिति चाहे जैसी भी हो, किसी देश में इस तरह की सैन्य दखल अंतरराष्ट्रीय कानून के नियमों के खिलाफ है। उन्होंने चिंता जताई कि इस पूरे घटनाक्रम में संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान नहीं किया गया। ये भी पढ़ें:-Absolute Resolve: 'वेनेजुएला के लिए उड़े थे 150 विमान, एक क्षतिग्रस्त', US जनरल ने बताया कैसे दबोचे गए मादुरो यूएन महासचिव की अपील महासचिव ने सभी पक्षों से अपील की कि वेनेजुएला में बातचीत के जरिए समाधान निकाला जाए, जिसमें सभी को शामिल किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस सभी प्रक्रियाओं मेंमानवाधिकारों और कानून के शासन का पूरी तरह पालन होना चाहिए। मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क ने भी जताई चिंता वहीं, संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क ने भी अमेरिका की कार्रवाई पर चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सभी देशों को संयम बरतना चाहिए और UN चार्टर व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का सम्मान करना चाहिए। वोल्कर तुर्क ने कहा कि वेनेजुएला के आम लोगों की सुरक्षा सबसे अहम है और आगे होने वाली किसी भी कार्रवाई में लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इस बयान के बाद साफ है कि वेनेजुएला में अमेरिकी दखल को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठने लगे हैं और संयुक्त राष्ट्र इस पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है। ये भी पढ़ें:-US Captured Maduro: वेनेजुएला के समर्थन में उतरे दुनिया के ये देश, जानें अमेरिका के साथ कौन और कितने रहे तटस्थ वेनेजुएला पर अमेरिका की कार्रवाई गौरतलब है कई महीनों से अमेरिका और वेनेजुएला के बीच जारी तनाव ने एक बड़ा रूप तब ले लिया, जबवेनेजुएला की राजधानी काराकास शुक्रवार देर रात (स्थानीय समयानुसार) अमेरिकी हमलों से दहल उठी। अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। इसके बाद ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि वेनेजुएला पर अब अमेरिका का नियंत्रण होगा, जब तक वहां शांति स्थापित नहीं हो जाती।
#World #International #Venezuela #UnitedStates #UsAction #DonaldTrump #UnitedNations #AntonioGuterres #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 05:19 IST
US-Venezuela Row: वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई पर UN की सख्त चेतावनी, गुटेरेस बोले- बन सकती है खतरनाक मिसाल #World #International #Venezuela #UnitedStates #UsAction #DonaldTrump #UnitedNations #AntonioGuterres #VaranasiLiveNews
