TOP News: शीतलहर को लेकर दिल्ली में अलर्ट, ट्रंप बोले- ग्रीनलैंड के PM की दिक्कत बढ़ने वाली; पढ़ें सुर्खियां

देश और दुनिया में बुधवार को कई बड़ी और अहम घटनाएं सुर्खियों में रहीं। उत्तर भारत, खासकर दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीते तीन साल में दिल्ली की यह सबसे सर्द सुबह रही, जहां न्यूनतम तापमान तीनडिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरे को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर बड़ा बयान देकर डेनमार्क और ग्रीनलैंड नेतृत्व के साथ तनाव बढ़ा दिया है। साथ ही ईरान में जारी प्रदर्शनों पर उन्होंने कहा कि वह लोगों को मारे जाते नहीं, बल्कि आज़ाद देखना चाहते हैं। ट्रंप ने अपनी टैरिफ नीति को भी सही ठहराते हुए दावा किया कि इससे अमेरिका का व्यापार घाटा तेजी से कम हुआ है। पर्यावरण के मोर्चे पर चिंता बढ़ी है। 2025 को दुनिया का तीसरा सबसे गर्म साल बताया गया है और वैश्विक तापमान 1.5 डिग्री सीमा पार करने के करीब है। वहीं भारत के लिए राहत की खबर यह रही कि देश में बाघों की संख्या 3,682 पहुंच गई है और मृत्यु दर में कमी आई है। आर्थिक क्षेत्र में जीएसटी 2.0 से ऑटो उद्योग को बड़ा बूस्ट मिला है और 2025 में यात्री वाहन बिक्री ने रिकॉर्ड बनाया है। विदेश नीति में भारत-कनाडा संबंधों में भी सुधार के संकेत दिखे हैं, क्योंकि कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के भारत दौरे की तैयारी चल रही है। इसके अलावा यूपी में कोडीन कफ सिरप तस्करी के मामले में आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। आइए देश-दुनिया की अहम खबरें पर एक नजर डालते हैं

#IndiaNews #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 06:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



TOP News: शीतलहर को लेकर दिल्ली में अलर्ट, ट्रंप बोले- ग्रीनलैंड के PM की दिक्कत बढ़ने वाली; पढ़ें सुर्खियां #IndiaNews #National #VaranasiLiveNews