TOP News: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल पीएम मोदी
पिछले 24 घंटों में देश और दुनिया से जुड़ी कई बड़ी घटनाओं ने सुर्खियां बटोरी हैं। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर, घना कोहरा और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं, जबकि दक्षिण और तटीय इलाकों में भारी वर्षा और समुद्री उथल-पुथल की चेतावनी दी गई है। गुजरात में नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में भाग लिया और वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन की शुरुआत की। धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उन्होंने आस्था और विकास के संदेश को जोड़ा। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर अमेरिका ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर फिर हवाई हमले किए। वहीं अमेरिकी अदालत ने डाक मतदान से जुड़े आदेश पर रोक लगाकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कानूनी झटका दिया। भारत ने सूचना युद्ध के तहत एक और पाकिस्तानी चैनल को ब्लॉक कर सख्त संदेश दिया है। उधर, ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की चेतावनियों के बावजूद विरोध प्रदर्शन जारी हैं। देश के भीतर साइबर अपराध, सुरक्षा और रणनीति भी चर्चा में रहे। अजीत डोभाल के बयान और भारतीय सेना की पाकिस्तान को लेकर सख्त चेतावनी ने सुरक्षा बहस को और तेज कर दिया है। देश-दुनिया की अहम खबरों को जानने के लिए पेज पर बने रहें
#IndiaNews #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 06:38 IST
TOP News: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल पीएम मोदी #IndiaNews #National #VaranasiLiveNews
